मध्यप्रदेश में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के बाद की, जिसमें उन्होंने खुद फिल्म देखी। मुख्यमंत्री के साथ दिग्गज अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने भी फिल्म देखी। इस दौरान अभिनेत्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी मौजूद रहे। फिल्म को एक उद्देश्यपूर्ण संदेश वाली रचना बताते हुए मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर और उनकी टीम की सराहना की। खेर ने मुख्यमंत्री निवास पर यादव से मुलाकात की और अपनी पुस्तक “Different but No Less” भेंट की। यह फिल्म 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसे अनुपम खेर स्टूडियो और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ने संयुक्त रूप से निर्मित किया है। खरीफ सीजन के लिए 31.52 लाख मीट्रिक टन खाद में से 21.05 लाख का वितरण: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए राज्य में उपलब्ध 31.52 लाख मीट्रिक टन खाद में से 21.05 लाख मीट्रिक टन खाद 20 जुलाई तक वितरित की जा चुकी है। मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मार्केटिंग फेडरेशन के डबल लॉक केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने स्पेन और दुबई यात्रा के अनुभव भी साझा किए। स्पेन की उन्नत बागवानी प्रबंधन, फल उत्पादन और कृषि तकनीकों से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि किसानों की एक टीम को वहां भेजा जाएगा ताकि वे आधुनिक तकनीकों का अध्ययन कर सकें। बाद में, मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग, राजस्व और किसान कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। इसमें बताया गया कि नकली खाद की बिक्री, अवैध भंडारण और कालाबाजारी के मामलों में अब तक 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 56 लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं और 188 बिक्री केंद्रों को प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया जारी है।
