31 अगस्त को बीएमसी ने कर वसूली में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 19.85 करोड़ जमा
भोपाल नगर निगम (बीएमसी) ने रविवार को कर वसूली में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। 6% की छूट (रीबेट) योजना की अंतिम तिथि होने के कारण हजारों करदाताओं ने बकाया चुकाने के लिए वार्ड और जोनल कार्यालयों का रुख किया। नतीजतन, निगम ने एक ही दिन में कुल 19.85 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड संग्रह किया। निगम अधिकारियों के अनुसार, इस राशि में 14.10 करोड़ रुपये संपत्ति कर और 2.99 करोड़ रुपये जलकर से प्राप्त हुए। सुबह से ही नगर निगम के 85 वार्ड कार्यालय और 21 जोनल कार्यालय खुले रहे, जहां देर रात तक करदाता पंक्तिबद्ध होकर बकाया कर जमा करते रहे। करदाताओं की सुविधा के लिए कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों में विशेष शिविर भी लगाए गए। बीएमसी की इस पहल से 29 हजार से अधिक लोगों ने अपने बकाए का भुगतान किया। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह में अग्रिम भुगतान करने वाले करदाताओं को 6% की छूट का लाभ दिया गया। सितंबर से भुगतान करने पर अतिरिक्त अधिभार (सर्चार्ज) लगाया जाएगा। कर संग्रह का ब्यौरा (31 अगस्त, रविवार): कुल संग्रह: ₹19.85 करोड़ (29,642 रसीदें)
