मप्र में अजीबोगरीब बिजली चोरी का मामला: किसानों ने खुद लगा दिए ट्रांसफॉर्मर, डिस्कॉम की छापेमारी में खुलासा

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बिजली चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां उर्दमऊ गांव (बरेली उपखंड) में ग्रामीणों ने अपनी मनमर्जी से बिजली वितरण ट्रांसफॉर्मर ही स्थापित कर डाले और सीधे सिंचाई फीडरों से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी शुरू कर दी। यह चौंकाने वाला खुलासा सेंट्रल डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की छापेमारी में हुआ। अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीणों ने अवैध रूप से 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए और 11 केवी लाइनें बढ़ाकर खेतों में बिजली खींची। इन ट्रांसफॉर्मरों के जरिए बड़े पैमाने पर सिंचाई पंप चलाए जा रहे थे। जांच में सामने आया कि गांव में कुल चार ट्रांसफॉर्मर अवैध रूप से लगाए गए थे और हर ट्रांसफॉर्मर से 2–3 लोगों को बिजली दी जा रही थी। बाड़ी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के जूनियर इंजीनियर अनुराग सिन्हा ने बताया कि सभी लाभार्थियों पर बिजली अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही जिन किसानों ने अपने खेतों में ट्रांसफॉर्मर लगाए थे, उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा गया है। डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने मौके से 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर, कंडक्टर और अन्य उपकरण जब्त कर अवैध लाइनों को डिस्कनेक्ट कर दिया। बाड़ी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डिस्कॉम अधिकारियों ने इसे हाल के समय में बिजली चोरी के सबसे दुस्साहसी मामलों में से एक बताया। कंपनी का कहना है कि बिना अनुमति बिजली लाइन बढ़ाना और ट्रांसफॉर्मर लगाना न केवल आपूर्ति बाधित करता है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ाता है और विभाग को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एमपी नगर बैंक फर्जीवाड़ा: 4 करोड़ की धोखाधड़ी में बैंक मैनेजर समेत चार पर केस, पुलिस ने बनाई टीम

भोपाल के एमपी नगर में हुए 4 करोड़ रुपये के बैंक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने निजी बैंक मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए पांच सदस्यीय पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस के अनुसार, जिन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें निजी बैंक मैनेजर सुमित मेवाड़ी, बैंक कर्मचारी आदित्य सिंह और सचिन सिंह, साथ ही वर्ष 2021 में शाखा में पदस्थ रहे एक अन्य बैंक मैनेजर शामिल हैं। एसीपी मनीष भारद्वाज ने बताया कि आरोपी आदित्य सिंह ने पीड़ित के आधार और पैन कार्ड की मदद से फर्जी खाता खोला था, जबकि सचिन सिंह ने बाद में खाता बंद कराने की प्रक्रिया पूरी की। बैंक मैनेजर सुमित मेवाड़ी और पूर्व शाखा प्रबंधक की भूमिका भी जांच के दायरे में है। शिकायतकर्ता कैलाश नारायण शर्मा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने एक बीमा एजेंट को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए अपने पहचान दस्तावेज सौंपे थे। आरोप है कि इन्हीं दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उनके नाम से फर्जी खाता खोला गया और 2021 से 2024 के बीच इस खाते से 4 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन किए गए। यह धोखाधड़ी अक्टूबर 2024 में तब उजागर हुई, जब शर्मा को आयकर विभाग से संदिग्ध लेनदेन संबंधी नोटिस प्राप्त हुआ। शर्मा ने कई बार शिकायत करने के बावजूद बैंक से जानकारी प्राप्त करने में लगभग छह महीने की देरी हुई। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि बैंक के कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म पर न तो उनके हस्ताक्षर हैं और न ही उनका पंजीकृत मोबाइल नंबर, जिससे बैंक की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन गिरफ्तार, प्रतिबंधित नशे की गोलियां जब्त

भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक मेडिकल स्टोर संचालक रवि साहू भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 25 हजार रुपए कीमत की प्रतिबंधित साइकोट्रॉपिक गोलियां बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, रवि साहू बारखेड़ी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालित करता था। जांच में पता चला कि वह मेडिकल स्टोर किसी और के नाम से लिए गए लाइसेंस पर चला रहा था। छापे के दौरान उसके पास से 210 नशीली गोलियां बरामद हुईं। इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरा निवासी 24 वर्षीय विशाल बिटोरे और अंबेडकर नगर निवासी 22 वर्षीय अनस अब्दुल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं और जेल में मिलने के बाद उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर विशाल से 150 और अनस से भी 150 गोलियां जब्त कीं। आरोपी इन गोलियों को कम दाम पर खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Abbott launches FreeStyle Libre 2 Plus CGM in India

Healthcare giant Abbott has launched its next-generation continuous glucose monitoring (CGM) device, FreeStyle Libre 2 Plus, in India. The device provides real-time glucose readings every minute, with optional alarms for high or low sugar levels. Unlike previous versions, the new sensor transmits data directly to a smartphone without manual scans, can be worn for up to 15 days, and integrates with Abbott’s digital health platforms LibreView and LibreLinkUp, enabling remote monitoring by caregivers and doctors. Abbott did not disclose the device’s price in India. Globally, its FreeStyle Libre portfolio is used by over 7 million people across 60 countries. “With 101 million people living with diabetes, India has the world’s second-largest diabetic population. FreeStyle Libre 2 Plus empowers people to manage their condition better with accuracy and freedom from routine fingersticks,” said Dr. Kenneth Lee, Regional Medical Affairs Director, Abbott.

Ishu Gandhi, Accused in Firing at YouTuber Elvish Yadav’s House, Arrested After Faridabad Encounter

Ishant alias Ishu Gandhi, one of the accused in the firing incident at YouTuber Elvish Yadav’s Gurugram residence, was arrested early Friday after an encounter with police in Faridabad. The Encounter The Firing Incident (Aug 17) Elvish Yadav’s Response The Bigg Boss OTT 2 winner reassured fans via Instagram: “My family and I are safe and well. Your kind thoughts and concern are truly appreciated.” Gangster Link Current Status

Google Strikes $10B+ Cloud Deal With Meta Amid AI Data Center Expansion

Google has secured a six-year cloud computing agreement with Meta Platforms worth over $10 billion, marking its second major win in recent months after signing a deal with OpenAI, a source told Reuters. Under the agreement, Meta will rely on Google Cloud’s servers, storage, networking, and related services to support its growing infrastructure needs. Neither Google nor Meta immediately commented on the deal. The news follows Meta CEO Mark Zuckerberg’s July announcement that the company would spend hundreds of billions of dollars on massive AI data centers. Just weeks ago, Meta lifted its 2025 capital expenditures forecast to $66–72 billion, up by $2 billion, underscoring the scale of its AI push. Meta has also disclosed plans to offload $2 billion worth of data center assets to external partners in an effort to spread the burden of financing its infrastructure. This partnership highlights an unusual convergence in the AI race: in June, Reuters reported that OpenAI was also turning to Google Cloud to expand its computing capacity — despite Google and OpenAI competing fiercely in AI development. The deal adds momentum to Google Cloud, which posted a 32% year-over-year revenue jump in Q2, outpacing analyst expectations.

NY Appeals Court Overturns $500M Civil Fraud Penalty Against Trump

New York — A state appeals court has thrown out a more than $500 million civil fraud penalty against U.S. President Donald Trump, ruling that the fine was excessive and unconstitutional. In a 323-page ruling, a five-judge panel of the Appellate Division of the New York Supreme Court said the penalty imposed in February 2024 violated the Eighth Amendment, which prohibits excessive fines. The case stemmed from a 2022 lawsuit filed by New York Attorney General Letitia James, who alleged that Trump and his company overstated property values and assets to secure favorable bank loans and insurance terms. In February 2024, a trial court found Trump had unlawfully inflated his wealth, ordering him to pay more than $500 million plus interest. His sons, Donald Trump Jr. and Eric Trump, were also penalized. Trump celebrated the ruling on Truth Social, calling it a “total victory” and praising the court for “having the courage to throw out this unlawful and disgraceful decision that was hurting business all throughout New York State.” The Wall Street Journal described the decision as a major legal boost for Trump, relieving him from a penalty that had caused significant financial strain last year. Analysts note the case remains politically charged, reflecting the deep entanglement of legal battles and Trump’s ongoing presidency.

GTA Online: Double Payday — Free GTA$1,000,000 for All, Extra Cash and Weekly Bonuses Through Sept. 17

Rockstar has rolled out a summer payday in GTA Online: every player who logs in now through September 17 will receive a one-time GTA$1,000,000. GTA+ members — and anyone who subscribes and plays between August 21 and September 17 — get an additional GTA$1,000,000. All bonuses are deposited within 72 hours of your next login. The update also brings a stacked Simeon event: respond to Simeon’s Export Requests and earn 3× GTA$ and RP, while all Simeon Contact Missions pay 2× GTA$ and RP. GTA+ members receive even larger payouts (up to 4× GTA$ and RP). Complete the full Premium Deluxe Repo Work lineup to earn an employee-of-the-month bonus of GTA$500,000 (paid within 72 hours), and finish three of those missions as the Weekly Challenge to secure an extra GTA$100,000. There’s a limited-time vehicle giveaway: the Declasse Drift Walton L35 (Off-Road) — a drift-tuned pickup — is free to claim from Southern San Andreas Super Autos until August 27. Don’t miss that deadline. Competition and modes are boosted too: Sumo (Remix) is offering 2× GTA$ and RP through August 27 — jump in at Legion Square’s corona to play. Finally, Rockstar teases more seasonal content: expect a tropical showdown on Cayo Perico next week with a sinister twist — more events and themed activities are on the way.

Apollo Hospitals Promoters Plan ₹1,395 Crore Share Sale via Block Deal

Promoters of Apollo Hospitals Enterprise Ltd are expected to sell shares worth ₹1,395 crore through a block deal on Friday, according to reports. The floor price is likely set at ₹7,747 per share, representing a 2% discount to Thursday’s closing price of ₹7,920. Shares had ended the session with gains of ₹37 (0.47%). Stake Sale Details Strong Q1 Performance Apollo Hospitals reported robust earnings for the June quarter (Q1FY26): Revenue Breakdown (Q1FY26) The earnings were released post-market hours. On the NSE, Apollo Hospitals’ stock closed with a minor downtick at ₹7,253.

अक्टूबर से सात पर्यटन स्थलों पर लगेंगी ‘टेंट सिटी’, पर्यटन पर्व की तैयारी

भोपाल। बरसात के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन पर्व के तहत राज्य के सात प्रमुख पर्यटन स्थलों पर टेंट सिटी बसाई जाएगी। इन टेंट सिटी में तीन सितारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच 50 से 100 दिनों तक पर्यटकों के लिए खुली रहेंगी। ये टेंट सिटी ओरछा, मांडू, टमिया, हनुवंतिया, चंदेरी, कुनो और गांधीसागर में लगेंगी। इन स्थलों पर एडवेंचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़, सांस्कृतिक आयोजन, योग-ध्यान, आयुर्वेदिक उपचार समेत स्वास्थ्य और वेलनेस की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलूनिंग, रिवर क्रूज़, ट्रैकिंग और बोटिंग जैसी गतिविधियां होंगी। जिन स्थलों पर जलाशय हैं वहां वॉटर स्पोर्ट्स और बीच गेम्स का आयोजन होगा। वहीं लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुतियां आगंतुकों को प्रदेश की कला और संस्कृति से परिचित कराएंगी। पर्यटक यहां हस्तशिल्प की खरीदारी और स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे। पर्यटन पर्व का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (MPTB) करेगा। एमपीटीबी के युवराज पाडोले ने बताया कि इन टेंट सिटी को स्थापित करने और संचालित करने के लिए निजी कंपनियों से 5 से 10 साल की दीर्घकालिक अनुबंध प्रणाली अपनाई गई है। ओरछा, मांडू, टमिया और हनुवंतिया के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। कुनो और गांधीसागर में टेंट सिटी गुजरात की लालूजी एंड सन्स और चंदेरी में सनसेट रिज़र्व्स कंपनी लगाएगी। पाडोले के अनुसार, जैसे ही टेंट सिटी तैयार होंगी, उनकी बुकिंग अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।

Switch Language »